स्ट्रांग रूम पर नजर रखने हेतु लगाई एलईडी स्क्रीन

शिवपुरी-विधानसभा आम निर्वाचन-2018 के तहत 28 नवम्बर को हुए मतदान के बाद जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की ईव्हीएम एवं वीवीपेट कड़ी सुरक्षा के बीच पी.जी.कॉलेज में बनाए गए मतगणना स्थल पर विधानसभावार अलग-अलग स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। जहां सुरक्षा की पूख्ता व्यवस्था कर एलईडी लगाकर पारदर्शिता रखी गई है। 


सभी स्ट्रांग रूमों की निगरानी हेतु सीसीटीव्ही कैमरे लगाए गए हैं। इन सीसीटीव्ही कैमरों को पी.जी. कॉलेज के मुख्य भवन के बाहर लगीं एलईडी स्क्रीन से जोड़ा गया है। प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधि इन एलईडी स्क्रीन के जरिए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी रख रहे हैं। 


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक  राजेश हिंगणकर ने संबंधित अधिकारियों के साथ आज मतगणना स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.