योगेन्द्र जैन-त्याग करने के लिए बहुत बडे दिल की जरूरत होती है । मध्य-प्रदेश की जनता-जनार्दन ने अपने प्रदेश का मुखिया सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को चुना । लेकिन सिंधिया जी ने आगे बढकर कमल नाथ जी के नाम का प्रस्ताव रख दिया । क्या कमलनाथ जी इतना ही बडा दिल रखकर सिंधिया जी के नाम का प्रस्तव नहीं कर सकते थे? बेशक परन्तु त्याग करना इतना आसान नहीं होता । बेशक सिंधिया जी मुख्यमंत्री नहीं बनाए जा सके लेकिन काँग्रेस को ह्दय प्रदेश में सत्ता दिलाने वाले वही जननायक हैं
वे आज जनता-जनार्दन की नजरों में मुख्यमंत्री पद से भी बडे हो गये हैं क्योंकि त्याग बडे दिल वाला इंसान ही कर सकता है ।
ज्योतिरादित्य सिंधिया जी बडे दिल के इंसान••
0
Friday, December 14, 2018