खुरई-हर्षित गगन और नगर जब होता है जब संत समागम होता है
और पल अद्वितीय हो जाता है जब दो महान संतो का समागम होता है जी हा मै उन शब्दो को अभिव्यक्त कर रहा हु जो खुरई नगर मै हो रहा है शरद पुर्णिमा को अवतरित दो चन्द्र रूपी ज्ञान ज्योति विश्व वंदनीय आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज एवम अनेक तीर्थों की प्रणेता वह अनेकों ग्रंथो की कठ्स्थ ज्ञाता ज्ञान दयिनी गणिनी आर्यिका ज्ञानमति माताजी का समागम हो रहा है यह कहू तो अतिश्योक्ती नहीं होगी की दोनों संतो ने प्राणी मात्र के कल्याण के साथ अहिंसा शांति को लेकर जिनधर्म की ख्याति को जयवंत किया है जी हा अब वह पल आ रहे है जिसे स्वर्णिम अक्षरो पर लिखा जाना है जिसका साक्षी खुरई बन रहा है
चंद पंक्तिया
वह पल वह क्षण सचमुच अद्वितीय होगा
विद्याज्ञान सिंधु का समागम होगा
सम्पूर्ण विश्व एक टक खुरई की और होगा
जब यह समागम होगा
एक रिपोर्ट अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमंडी
शरदपुर्णिमा को जन्मे दो महान संत का खुरई की धरती पर होगा महान समागम
0
Thursday, December 27, 2018
Tags