योगेन्द्र जैन - देश मे अभी पांच राज्यो में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजो पर देश की नजर टिकी हुई है इन राज्यो के नतीजे 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की दिशा भी तय करेंगे,
राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो इन राज्यो में यदि सत्ता परिवर्तन होता है तो भाजपा को 2019 में नुकसान उठाना पढ़ सकता है । वर्तमान की बात करे तो एसटीएसी एक्ट से लेकर सरकार के बहुत से फैसले के खिलाफ बहुत से वर्गो की नाराजगी साफ तौर पर सरकार के खिलाफ देगी जा सकती है यदि यहां सब नाराजगी सरकार के खिलाफ जनता में जारी रही तो तीन राज्यो के विधानसभा चुनाव में इसका असर देखा जा सकता है विधानसभा चुनाव में हार से भाजपा के लिए 2019 में लोकसभा का रास्ता भी बहुत कठिन होने वाला है यदि 11 दिसम्बर 2018 को मतगणना में जनता की नाराजगी सरकार के खिलाफ रही तोमें रही है तो लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पढ़ सकता है मध्यप्रदेश में यदि भाजपा सरकार नही आती है और लोकसभा की 29 सीट के नतीजे2019 में अलग होंगे क्योंकि वर्तमान में 29 में से 27 सीट भाजपा के पास है जो सरकार के जाने के बाद और सरकार की फैसले के खिलाफ गुस्से का सामना भी 2019 में भारतीय जनता पार्टी को करना होगा ।यदि मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़ व राजस्थान के चुनाव परिणाम सत्ता के खिलाफ आते है तो मोदी सरकार के लिए 2019 का लोकसभा का चुनाव खतरे की घंटी होगी
पांच राज्यो के विधानसभा नतीजे करेंगे लोकसभा चुनाव का फ़ैसला भाजपा की हार से हो सकता है लोकसभा चुनाव में भाजपा को बड़ा नुकसान
0
Monday, December 10, 2018
Tags