शिवपुरी- किसानों की सहकारी संस्था इफको द्वारा शिवपुरी जिले की सेवा सहकारी संस्था टोडा पिछोर पर पौध संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रगतिशील किसानों के साथ किया गया।
क्षेत्रीय अधिकारी इफको आर.के.महोलिया द्वारा किसानों को बताया गया कि पौध संरक्षण द्वारा किसान अपनी पैदावार में वृद्धि कर सकते है, क्योंकि किट एवं रोग के द्वारा लगभग फसल की कुल पैदावार का 33 प्रतिशत नुकसान किया जाता है। इस नुकसान को बचा लिया जाए तो पैदावार में वृद्धि होना निश्चित है। मौसम परिवर्तन के कारण चने व सब्जियों वाली फसलों में इल्ली का प्रकोप व बीमारियों का प्रकोप आने की संभावनाए बढ़ गई है। सभी किसान भाई किटो व बीमारियों की रोकथाम के लिए कीटनाशक व फंफुदीनाशक दवाईयों का उपयोग करें तथा खरपतवार को हटाने के लिए खरपतवारनाशी का उपयोग करें। सभी प्रकार की कीटनाशक दवाईया सेवा सहकारी समिति टोड़ा पिछोर पर उचिव दर पर उपलब्ध है। इसके साथ ही क्षेत्रीय अधिकारी इफको द्वारा किसानों की खेती से संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया