उमेश लोधी उमरीकलां- मध्यप्रदेश के सरकारी प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में गुणवत्ता शिक्षा की दिशा में विद्यार्थियों की दक्षताओं का सटीक आकलन एवं शैक्षिक सुधारात्मक प्रयासों को और अधिक मजबूत बनाने के लिए तीन दिवसीय 'प्रतिभा पर्व' का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके पहले दिन जिले के सभी शासकीय स्कूलों में इसका आयोजन किया गया इसी के तहत जिले के उमरीकलां कस्बे के प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल में परीक्षा का आयोजन किया जिसमे सभी बच्चे रूचि दिखाते हुई परीक्षा देते नजर आये।
गुरुवार सुबह प्रदेश के सभी स्कूलों में इस पर्व का शुभारंभ हुआ। यह पर्व तीन दिवस तक चलेगा, जिसमें सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ खेल-कूद व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
पिछोर के उमरी कला के शासकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि प्रतिभा पर्व परीक्षा गुरुवार से सभी स्कूलों में शुरुआत हो चुकी है। इस तीन दिवसीय आयोजन में पहले दो दिनों में विद्यार्थियों का शैक्षिक मूल्यांकन किया जाएगा और अंतिम दिन विद्यालय के वार्षिकोत्सव के रूप विशेष बाल सभाओं का आयोजन होगा। बाल सभा में बच्चों की सांस्कृतिक, खेल-कूद एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन होगा