भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में सीएम शिवराज सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरकर सुर्खियों में रहे. गुरुवार को कांग्रेस के प्रत्याशियों के प्रशिक्षण के लिए भोपाल पहुंचे अरूण यादव ने दावा किया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. वहीं मुख्यमंत्री पद को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार और मुख्यमंत्री का चयन कांग्रेस ले राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे.
पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव ने कहा कि सरकार निश्चित तौर पर बनने जा रही है. मध्यप्रदेश में हम राहुल गांधी, कमलनाथ जी और वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में हम सरकार बनाने जा रहे हैं. वहीं शिवराज सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे अरूण यादव ने कहा है कि हम बुधनी जीतकर मध्यप्रदेश को भी जीतेंगे.
इस दौरान उनसे जब मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर सवाल किया गया तो अरूण यादव ने कहा कि मैंने कभी मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी नहीं की है, सरकार और मुख्यमंत्री का चयन राहुल जी करेंगे. गौरतलब है कि 11 दिसंबर को विधानसभा चुनाव का मतगणना होना है. जिसमें जीत को लेकर कांग्रेसी खेमा पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रहा है.
पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव ने कहा कि सरकार निश्चित तौर पर बनने जा रही है. मध्यप्रदेश में हम राहुल गांधी, कमलनाथ जी और वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में हम सरकार बनाने जा रहे हैं. वहीं शिवराज सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे अरूण यादव ने कहा है कि हम बुधनी जीतकर मध्यप्रदेश को भी जीतेंगे.
इस दौरान उनसे जब मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर सवाल किया गया तो अरूण यादव ने कहा कि मैंने कभी मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी नहीं की है, सरकार और मुख्यमंत्री का चयन राहुल जी करेंगे. गौरतलब है कि 11 दिसंबर को विधानसभा चुनाव का मतगणना होना है. जिसमें जीत को लेकर कांग्रेसी खेमा पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रहा है.
