शिवपुरी। शिवपुरी पब्लिक स्कूल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आरके शाह डीआईजी आईटीबीपी एवं विशिष्ट अतिथि आलोक इंदौरिया वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे।
विद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्षिकोत्सव के रंगारंग कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। छात्र-छात्राओं के द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके अलावा बच्चों द्वारा विभिन्न राज्यों की संस्कृति को दर्शाते हुए प्रस्तुतियां दी जाएंगी। वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम में विद्यालय के नर्सरी से लेकर 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम रविवार 23 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा। स्कूल संचालक अशोक ठाकुर ने सभी सम्मानीय अभिभावक एवं गणमान्यजनों से अपील की है कि विद्यालय में सभी समय पर पहुंचकर छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम का आनंद उठाएं एवं छात्र-छात्राएं का उत्साहवर्धन करें।