योगेन्द्र जैन शिवपुरी- अभी अभी बड़ी खबर शिवपुरी जिले से मिल रही है पुलिस को बड़ी सफलता मिली है
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के जिस राघवेन्द्र नगर इलाके में जिस अंदाज में कपड़ा व्यवसाई विजय गुप्ता की बीबी श्रीमती किरण गुप्ता को लुटेरों ने छुरा से गला रेत कर मौत के घाट उतारा और फिर जेवरात और अन्य साम्रगी की लूट को अंजाम दिया उससे लगता है कि यह वारदात किसी पेशवर गिरोह द्वारा कारित की गई है क्योंकि ऐसा कोई संकेत नहीं मिल रहा जिससे यह जाहिर हो कि हत्यारों ने किसी तरह की कोई हड़बड़ी दिखाई हो बल्कि किरण गुप्ता को मारने के बाद हत्यारे लुटेरों ने उनके बाथरुम का यूज किया वहां खून को धोया और लूट कारित की।
11 तारीख को हुई इस हत्या ले बाद शहर सहित जिले में भी दहशत का मोहाल था
पुलिस द्वारा आज इस हत्याकांड के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर ली गया है एव 2 लाख के गहने भी बरामद कर लिया है