योगेन्द्र जैन पोहरी:- सरकार लाख दावे अच्छी स्वस्थ सेवा देने की करती है पर इन दावों की हकीगत ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिली ही जाती है ऐसा ही मामला पोहरी क्षेत्र में देखने को मिला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परसरी निवासी बेताल गुर्जर द्वारा 108 एम्बुलेंस को कॉल किया गया ।जबकि पूरी जानकारी देने के बाद 2 से 3 घण्टे देरी से एम्बुलेंस ग्राम पुहंची।
जब 3 घंटे बाद 108 एम्बुलेंस पहुची ओर गाव से 1 किमी की दूरी तक चलते ही डिलीवरी हो गई। ही है।
जहां एक प्रसूति 3 घंटे तक दर्द से कराहती रही और मजबूरन एम्बुलेंस में ही अमरेश पत्नी बेताल गुर्जर निवासी की डिलीवरी हो गई।ऐसे में स्वास्थ्य बिभाग की लापरवाही सामने आ रही है
ऐसे में फिलाल जच्चा-बच्चा सुरक्षित है।
अब सरकार की इस योजना का लाभ क्या ग्रामीणों को मिलेगा या नही
बड़ी खबर-पोहरी में सरकार की दावों की खुली पोल,तड़पती प्रसूता ने 108 में ही जन्मा बच्चा
0
Friday, January 11, 2019