शिवपुरी-कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सेवा सहकारी संस्था धोलागढ़ उपार्जन केन्द्र को महादेव वेयर हाउस पर स्थानांतरित किया गया है। समस्त कृषकगण अपनी उपज के विक्रय हेतु महादेव वेयर हाउस पर बनाए गए उपार्जन केन्द्र पर धान का विक्रय कर सकते है। उपार्जन केन्द्र धोलागढ़ पर संलग्न कृषकों से आग्रह है कि वह अपनी उपज के विक्रय हेतु 14 जनवरी 2019 से उपस्थित होकर महादेव वेयर हाउस पर करा सकेंगे।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि बालाजी वेयर हाउस पिपरसंमा पर वर्तमान में 2 उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी संस्था लालगढ़ एवं सेवा सहकारी संस्था धोलागढ़ संचालित किए जा रहे है। बालाजी वेयर हाउस पर जगह कम होने एवं कृषकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उक्त कार्यवाही की गई है।