शिवपुरी-हाथकरघा उद्योग के विकास के लिए संचालित हाथकरघा विकास योजना में प्रशिक्षण, उपकरण क्रय, विपणन, प्रोत्साहन, जाग्रति शिविर हेतु सहायता प्राप्त करने के लिए हाथकरघा क्षेत्र की सहकारी संस्था, उद्यमी, बुनकर, स्वसहायता समूह, अशासकीय संस्थाओं से 15 जनवरी 2018 तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी एवं आवेदन के लिए कार्यालय जिला हाथकरघा जिला उद्योग केन्द्र परिसर शिवपुरी में संपर्क कर प्राप्त कर सकते है।