बंदूक की नोंक पर बुजुर्ग दंपत्तिके घर में लूट,बुजुर्ग की जमकर मारपीट कीकमरे में बंद कर 2 घण्टे तक करते रहे लूट




पोहरी- पोहरी में कल रात करीब 12 बजे आधा दर्जन हथियारबन्द नकाबपोश बदमाशो ने बुजुर्ग के घर धावा बोल दिया जहां बदमाशो ने सोने-चांदी के जेवरात सहित 50000 पचास हजार नगदी ले गए।
जब इस घटना की जानकरी पुलिस से चाहिये गई तो बोलने से मना कर दी बात करे तो पोहरी में 10 दिनों से हथियार बंद गिरोह का आतंक पोहरी क्षेत्र में जारी है
घटना की जानकारी के अनुसार लौटू पुत्र दुबरिया उम्र 70 बर्ष निवासी मारोरा अहीरके यहां कल रात छज्जे के ऊपर से बदमाश आये और बुजुर्ग के साथ जमकर मारपीट की बही मारपीट की आवाज को सुनकर बुजुर्ग की पत्नी ओर नातिन जाग गई और बंदूक की नोक पर इन्हें बंधक बनाकर लूट करते रहे। करीब 2 घण्टे तक बदमाश रुके रहे। बही सुबह मामले की जानकारी पोहरी थानाप्रभारी को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुची ओर मामले की जांच में जुट गई है।
-

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.