बड़ी खबर-एनपुरा के बाद बगवासा में किसान का अपरहण करने का प्रयासपुलिस प्रशासन नींद में,मारोरा में डकैती के बाद भी नही चेता



योगेन्द्र जैन पोहरी-पोहरी क्षेत्र में दिनप्रतिदिन डकैतों का आतंक बढ़ाता ही जा रहा है डकैत बेख़ौप होकर पोहरी क्षेत्र में बारदातो को आजम देने में लगे हुए है रिजोदा एव देबरीखुर्द की नदी में हवाई फ़रियग के बाद तो डकैत क्षेत्र में आतंक का काला अध्याय रच रहे हों ।
ऐसा लगता है कि पुलिस प्रशासन  जनता की नही, इन डकैतों से अपनी रक्षा कर रहे हो।
पोहरी क्षेत्र में अभी एनपुरा-धींगपुर की मार में शाम होते ही किसान का अपहरण करने की कोशिश की गई पर ग्रामीण क्षेत्र की जनता के एकजुट हो जाने के कारण वहां से किसान को छोड़ भागे। डकैतों की कोशिश नाकाम होने के बाद कल रात पोहरी थाना अंतर्गत मारोरा अहीर में बन्दूक की नोंक पर बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर जेवरात सहित 50 हजार नगदी की लूट कर लिया । डकैतों के हौसले इतने बड़े है कि पुलिस प्रशासन का खोप भी नही रहा और एक बार फिर भटनावर चौकी अंतर्गत बगवासा के खेत मे पानी दे रहे किसान का अपहरण करने का प्रयास लेकिन ग्रामीणों के एकजुट हो जाने के बाद डकैतों को खाली हाथ जाना पड़ा।पोहरी क्षेत्र में इन दिन डकैतों के आतंक से पोहरी क्षेत्र की जनता  दहशत में है शाम होते ही घरो ने निकलना लोगो ने बन्द कर दिया है ग्रामीण क्षेत्र में तो स्थिति बहुत खराब है खेत पर फसलों को पानी देना है एव जानबरो से फसलों को बचना है लेकिन क्षेत्र में डकैतो के भय से किसान अब खेत पर जाना नही चाहते है किसानों का कहना है फसल तो फिर आ जाएगी लेकिन जान एक ही बार आती है यदि पैसे नही दिया और मर डाल तो क्या करेंगे इस लिया शाम होते ही  घरो से  बाहर नही निकलेंगे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.