पोहरी परियोजना अधिकारी ने की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका पर पद पृथक की कार्रवाई

योगेन्द्र जैन पोहरी- पोहरी क्षेत्र  के आंगनबाड़ी केंद्र पर समय समय पर अधिकारियों पर निरीक्षण किया जाता है आज पोहरी क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों का पोहरी परियोजना अधिकारी अमित यादव एवं पर्यवेक्षक सुश्री सतविंदर राय, किरण झा तथा परियोजना सहायक  सत्‍यम भार्गव द्वारा आ.बा. केन्‍द्र मारौरा अहीर,जाफरपुर, बालापुर, ककरौआ, आकुर्सी तथा ऐंचवाडा का औचक निरीक्षण‍ किया गया । जिसमें बालापुर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता यादव आकुर्सी की कार्यकर्ता लक्ष्‍मी धाकड तथा ऐचवाडा की सहायिका सुनीता शर्मा केन्‍द्र पर अनुपस्थिति मिली । इन केंद्रों पर ग्रामवासियो द्वारा भी अधिकारियो को बताया गया की कभी कभी केन्द्र खुलता है एव कार्यकर्ता शिवपुरी में निवास करती है। केवल मंगलवार को ही केन्‍द्र पर आती है। पूर्व में भी कारण वताओं नोटिश जारी कर एव मानदेय भी राजसात‍ किया गया ।फिर भी कार्य में कोई सुधार नहीं होने के  कारण इन तीनों को आज दिनांक को पद से पृथक की कार्यवाही की गई

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.