शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस तहसील के पाडोरा गांव से हैं जहाँ एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के कोलारस तहसील अंतर्गत पाडोरा गांव के रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोगों की बैंगलोर में गैस एजेंसी कम्पनी में काम करते समय अचानक गैस लीक होने से ब्लास्ट हो गया जिसमें तीनो युवक में राकेश पुत्र किशन सिंह राजावत,राकेश पुत्र उदय सिंह राजावत,आकाश पुत्र दशरथ सिंह राजावत की मौत हो गई ।तीनो युवकों के शव सुबह तक ग्राम पाडोरा पुहंच जाएंगे।जिसका अंतिम संस्कार ग्रह गाँव मे किया जाएगा।
