वाणिज्यिक कर मंत्री ने कार्यभार संभाला

भोपाल -वाणिज्यिक कर मंत्री बृजेन्द्रसिंह राठौर ने आज मंत्रालय में कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को नववर्ष की शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर विधायक सर्व विक्रमसिंह नाती राजा राजनगर,  आलोक चतुर्वेदी छतरपुर, राजेश शुक्ला विजावर और शिवदयाल वागरी गुन्नौर, पन्ना विशेष रूप से उपस्थित थे।

अधिकारियों को बताई प्राथमिकता-वाणिज्यिक कर मंत्री  बृजेन्द्रसिंह राठौर ने कहा कि शासन की राजस्व आय में बढ़ोत्तरी करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। विभिन्न विभागों में जो शेष राशि है उसे शीघ्र मंगाए। श्री राठौर ने वचन पत्र में किए गए वायदो पर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के कृषक उपभोक्ताओं को रजिस्ट्री कराने में कठिनाई न हो इसका ध्यान रखा जाय। विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित न होने के कारण रजिस्ट्री में सुगमता नहीं होती है। इसके लिए जनरेटर की व्यवस्था करे। विभाग का राजस्व कैसे बढ़े इस पर पूरा ध्यान दिया जाय। बैठक में प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव, रजिस्ट्रार पंजीयन एवं मुद्रांक श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.