खसरा-रूबैला टीकाकरण के लिए करना होगा सभी को सहयोग- डॉ.बालागणेश प्रशिक्षण में शिक्षकों ने लिया संकल्प

योगेन्द्र जैन पोहरी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की मंशा के अनुरूप खसरा और रूबैला जैसी गंभीर बीमारियों के निदान के लिए टीकाकरण के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोहरी पर, शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाई स्कूल की शालाओं के शिक्षकों को तीन चक्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिनमें जनशिक्षा केन्द्र झिरी, परिच्छा, ऐंचवाड़ा, कन्या पोहरी, भटनावर, बैराड़, गाजीगढ़, गोवर्धन, छर्च एवं एक्सीलेंस पोहरी के अंतर्गत शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण का समय प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक रखा गया।
     केरल से पधारे हुए प्रमुख प्रशिक्षक डॉ. वाला गणेश (डब्ल्यू.एच.ओ.) द्वारा बताया गया कि खसरा-रूबैला एमआर का टीका 9 माह से लेकर 15 वर्ष तक के आयुवर्ग के बच्चों को लगाया जाएगा। वाला गणेश द्वारा खसरा और रूबैला के लक्षणों को प्रथक-प्रथक सविस्तार बताया गया।
     खसरा-रूबैला के लक्षण-   खसरा में मुख्य रूप से चेहरे व शरीर पर गुलावी रंग के लाल दाने, बुखार, खाँसी, नाक वहना व आंखों का लाल होना बताया गया। रूबैला के अंतर्गत महिलाओं को हल्का बुखार, बच्चों में जन्मजात दोष जैसे सिर का बड़ा होना तथा गर्मावस्था में गर्भपात आदि संभावना अधिक बढ़ जाती है। यह हवा के माध्यम से फैलने वाली बीमारी होती है।
     रोकथाम के उपाय-  राष्ट्रव्यापी एमआर अभियान में पालक, शिक्षक, अभिभावक, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं जनसामान्य सभी को एकजुट होकर सहयोग प्रदान करना होगा।
     सामुदायिक विभाग पोहरी वीएमओ डॉ.सुनील गुप्ता ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि टीकाकरण बच्चों के दाए हाथ की भुजा पर लगाया जाएगा। टीकाकरण के पहले बच्चों का पेट खाली न हो, इसके लिए उन्हें पहले से सूचित किया जाए। 15 जनवरी से शुरू होने वाले इस टीकाकरण अभियान के लिए पालक और बच्चों के बीच समन्वय स्थापित कर वातावरण निर्मित करना होगा। प्रशिक्षण के दौरान समस्त शिक्षकों को जानकारी व प्रचार-प्रसार हेतु संदर्शिका प्रदान की गई। तथा टीकाकरणण के लक्ष्य को शतप्रतिशत प्राप्त करने के लिए खड़े होकर संकल्प लिया।
     प्रशिक्षण के अवसर पर डॉ.वाला गणेश तथा डॉ.सुनील गुप्ता वीएमओ के अतिरिक्त डॉ.थानेदार सिंह, डॉ.मनोज पिप्पल, डॉ.गोपाल डण्डौतिया, आमिर खॉन (वीईई) एवं शेरसिंह (वीसीएम) आदि उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.