अब सरकार स्कूली बच्चों को कराएगी जंगल की सैर,कार्यक्रम तैयार

भोपाल- प्रदेश की कांग्रेस सरकार बच्चो को जंगल की सैर करने की तैयारी में है इस के लिए कार्यक्रम तैयार भी हो गया है वन मंत्री उमंग सिंघार ने ईको पर्यटन बोर्ड को अनुभूति कार्यक्रम में शहरी बच्चों को भी प्रदेश के टाईगर रिजर्व, राष्ट्रीय उद्यान और अभयारण्य का नि:शुल्क भ्रमण करवाने के निर्देश दिये हैं। श्री सिंघार ने कहा प्रारंभ में इंदौर एवं भोपाल का एक-एक स्कूल को चुना जाएगा ।इसके बाद आगे के कार्यक्रम की तैयारी जंगल के  अनुभव के आधार पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। श्री सिंघार ने यह बात ग्रामीण बच्चों के लिये इन दिनों जारी अनुभूति कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान कही। अपर मुख्य सचिव वन के.के. सिंह भी मौजूद थे।

बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श एस.एस. राजपूत ने बताया कि प्रदेश में 15 दिसम्बर 2018 से 15 जनवरी 2019 तक अनुभूति कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें राष्ट्रीय उद्यान, टाईगर रिजर्व और अभयारण्यों के आस-पास रहने वाले शासकीय स्कूलों के बच्चों को वन, वन्यप्राणी और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाने के लिये विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जा रही है। सुबह शुरू होने वाले कैम्प में बच्चों के खाने-पीने की व्यवस्था के साथ उनकों पक्षी-वन्यप्राणी दर्शन, प्रकृति पथ भ्रमण, परिचर्चा और सांस्कृतिक व अन्य प्रतियोगिताएँ की जाती है। बच्चों में वन एवं वन्यप्राणियों के प्रति अपनापन होने के साथ संरक्षण के प्रति भी जागरूकता बढ़ती है। इस वर्ष करीब 56 हजार बच्चें अनुभूति कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं जिसमें दिव्यांग बच्चें भी शामिल है।

वन मंत्री श्री सिंघार ने एडवेंचर स्पोर्ट्स, वानिकी गतिविधियों,ईको पर्यटन में स्थानीय लोगों को रोजगार पर्यटकों की सुविधा के लिये मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने और प्रदेश के विभिन्न ईकों पर्यटन स्थलों पर जारी गतिविधियों की समीक्षा की।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी)  यू प्रकाशम, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षकआलोक कुमार,  दिलीप कुमार और  पुष्कर सिंह भी बैठक में उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.