भोपाल-देश को 'जय जवान-जय किसान' का नारा देने वाले भारत के दूसरे प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को उनकी पुण्य तिथि पर आज प्रदेश के नागरिकों ने श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया।
मुख्यमंत्री कमल नाथ ने आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री शास्त्री की स्मृति को नमन करते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कमल नाथ सुबह पुरानी विधान सभा मिंटो हाल के सामने शास्त्री चौक पहुंचे और शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा, विधायक आरिफ मसूद और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।