पीड़ित परिवार के घर पुहंचे पुलिस अधीक्षक,नातिन के विवाह में करेंगे आर्थिक मदद बंदूक की नोंक पर की थी लाखो की लूट




पोहरी:-  पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मारोरा में आधा दर्जन नकाबपोश हथियार बंद डकैतों ने बंदूक की नोक पर परिजनों को बंधक बनाकर मारपीट की ओर करीब 2 लाख रुपए का माल चुरा ले गए।
बुजुर्ग दम्पति ने अपनी नातिन की शादी के लिए 50000रु बचा कर रख लिए थे जिन्हें चोर ले गए।
जब आज पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगड़कर परिजनों से मिलने पहुँचे तो परिजन उनके आगे रो पड़े और एसपी ने परिवारजनों को भरोसा दिलाया कि उनकी सुरक्षा की जिम्मेदार मेरी है, साथ ही एसपी ने उनकी नातिन की शादी की जिम्मेदारी भी ली और 50000रु की मदद की कहा।
बही एसपी ने पोहरी क्षेत्र में नाकाबंदी करने के निर्देश दिए
  बात की जाए तो पोहरी क्षेत्र में दिनप्रतिदिन डकैतो का आतंक बढ़ता ही जा रहा है इस लिया पोहरी क्षेत्र में नाकाबंदी के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिए है
इनका क्या कहना है
डकैती की जो घटना हुई है उसमें कुछ लोगो की पहचान हुई है पोहरी में जो मूवमेंट हो रही है उसकी लिए सभी जगह नाकाबंदी की जा रही है। जल्द ही चोर गिरफ्त में होंगे।
बाइट-राजेश हिंगड़कर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.