माफ करो शिवराज ! ...कौन मामा..??



राजनीतिक हलचल-पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पूरा प्रदेश उनके नाम के अलावा एक और नाम से जानता है मामा। शिवराज ने भी खुद को मामा बताने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी और आज भी वो कहते है कि वो प्रदेश के बेटे बेटियों के मामा है। लेकिन मामा को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने पहचानने से इंकार कर दिया।
दरअसल हुआ यूं कि राकेश सिंह इंदौर पहुंचे थे और वहां मीडिया से रूबरू हुए। मीडिया से बातचीत के दौरान राकेश सिंह ने बताया कि वे जबलपुर से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। वहीं जब उनसे पूछा गया कि मामा कहां से लड़ेंगे तो कह पड़े कौन मामा? जी हां जब राकेश सिंह से पूछा गया कि मामा कहां से लड़ेंगे तो उनके मुह से निकल गया कौन मामा ? हालांकि जब उन्हें बताया गया कि मामा यानि शिवराज सिंह चौहान तो बयान सुधारा और कहा कि पार्टी फैसला लेगी। वहीं उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि बयान में हुई गफलत को समझते हुए ये भी कहने से नहीं चूके कि उन्हें लगा कि मीडिया उनके मामा के बारे में पूछ रहा है। अब राकेश सिंह को समझना चाहिए था कि मीडिया उनके मामा के बारे में सवाल क्यों पूछेगा। बहरहाल सियासी गलियारों में राकेश सिंह के बयान की चर्चा है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.