योगेन्द्र जैन पोहरी- बैराड़ थाना अंर्तगत एचवाया ग्राम में खेत के कुएं में बुर्जुग का शव मिला है
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम एचवाया निवासी मख्नुराम जाटव उम्र 60 वर्ष शाम को खेत पर बोलकर घर से गया था जब सुबह घर पर नही आया तो परिजन द्वारा खेत पर देखने के बाद खेत के कुएं में बुजुर्ग को लाश तैरती हुई मिली ,पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।
परिजन की माने तो हत्या की आंशका वक्त की है
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम एचवाया निवासी मख्नुराम जाटव उम्र 60 वर्ष शाम को खेत पर बोलकर घर से गया था जब सुबह घर पर नही आया तो परिजन द्वारा खेत पर देखने के बाद खेत के कुएं में बुजुर्ग को लाश तैरती हुई मिली ,पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।
परिजन की माने तो हत्या की आंशका वक्त की है