भोपाल-सोशल मीडिया फाउंडेशन(रजि.)के प्रदेश कार्यालय का शुभारंभ बी-12 काशिफ काम्पलेक्स, मालवीय नगर भोपाल मे प्रदेश अध्यक्ष बलराम शर्मा के मुख्यातिथ्य मे राष्ट्रीय न्यूज चेनल सी. एम.एन के प्रदेश हेड राजीव शर्मा की अध्यक्षता मे एवं प्रख्यात डिजिटल मीडिया समन्वयक भानू प्रताप किरार के आतिथ्य मे वरिष्ठ पत्रकार -प्रदेश सचिव डा.भूपेन्द्र विकल के संचालन मे हुआ.
भोपाल के वेब न्यूज पोर्टल, यूट्यूब चैनल के अनेक पत्रकारों की भागीदारी मे एक मीटिंग भी हुई. प्रारंभ मे सभी अतिथिओ का पुष्पहारों से स्बागत किया गया. सभी वेब न्यूज पोर्टल के पत्रकारों ने विचार प्रगट किये.अंत मे कार्यालय प्रभारी मंजुल सिंह ने आभार व्यक्त किया.
भोपाल के वेब न्यूज पोर्टल, यूट्यूब चैनल के अनेक पत्रकारों की भागीदारी मे एक मीटिंग भी हुई. प्रारंभ मे सभी अतिथिओ का पुष्पहारों से स्बागत किया गया. सभी वेब न्यूज पोर्टल के पत्रकारों ने विचार प्रगट किये.अंत मे कार्यालय प्रभारी मंजुल सिंह ने आभार व्यक्त किया.