युगलकिशोर शर्मा करैरा-दिनारा क्षेत्र के डाकघर अन्तर्गत आने वाले ग्राम बूढीभेव तालभेव मे बीते दिवस कैम्प का आयोजन कर इण्टिया पोस्ट पेमेट बैक के खाते खोले गये यह खाते गैस सब्सिडी एव वृद्धा पेंशन आदि के काम आयेगे पैसे का लेनदेन जमा निकासी डाक विभाग के कर्मचारी आपके घर आकर करेगे ।इन्ही योजनाओं की जानकारी देने डाक विभाग के कर्मचारी गाँव गाँव कैम्प लगाकर जानकारी दे रहे है इसी बीते दिवस अंचल बूढीभेव तालभेव मे आयोजन किया गया इस मौके पर डाक विभाग के खुदावली के ब्रांच पोस्ट मास्टर कुजबिहारी शर्मा बहादुर सिह रावत तथा ग्राम की सरपंच श्रीमती सरोज जाटव अरविंद शर्मा रामबिहारी शर्मा करोडी लाल जाटव महेन्द्र जाटव पोस्टमेन रामचरण जाटव आदि कर्मचारी एव ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
