सहायक सचिव ने सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर कर किया लाखों की हेरा फेरी



युगलकिशोर शर्मा करैरा-जनपद पंचायत करैरा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बांसगढ़ की सरपंच कुसुम बाई बंशकार ने आज जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई में अपनी पीड़ा बयां करते हुए लिखित आवेदन देते हुए कहा  कि हमारे यहां के रोजगार सहायक हरीकिशन रावत ने मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर पंचायत में कराए गए कई कार्यो के ई पी ओ जारी कर व मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों रुपए की राशि का घोटाला कर दिया जिसकी जानकारी मुझे अन्य ग्रामीणों व कुछ परिचित लोगों से मिली  जिसमें रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत सहायक द्वारा फर्जी बिल वाउचर वाटर लगा कर वर्ष 2017-18 एवं 18-19 में फर्जी भुगतान किया गया है, इसमें रोजगार सहायक और उपयंत्री की सांठगांठ रही है इसी प्रकार खेल के मैदान पर वर्ष 2018 व 18-19 में मास्टर पर 73090 मैटेरियल पर ₹51700 का भुगतान किया गया जिस पर मेरे फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं ,सुदूर संपर्क रोड पंचायत भवन से मुरारी रावत के घर तक का भुगतान भी मेरे फर्जी हस्ताक्षर से कर लाखों रुपए निकाल लिए गए चेक डैम निर्माण में रतन सिंह के खेत के पास नाले पर वर्ष 2017-18 एवं 18-19 के मस्टर पर 314788 मैटेरियल पर 179910 रुपए का भुगतान भी मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर निकाल लिया गया, इसी प्रकार चेक डैम निर्माण प्रभात सिंह के खेत के नाले के पास  वर्ष 2017 -18 व 18-19 के मस्टर पर 378972 मैटेरियल पर 146410 रुपए का भुगतान दर्शाया गया है इतना ही नहीं सीसी रोड निर्माण में भागीरथ के मकान से रघुवीर झा के मकान तक 392000 की रोड व जगजीवन जाटव के मकान से गणेशा के मकान तक 293240 गोपी कुशवाह के घर से घमंडी के मकान तक 323200 कमल सिंह कुशवाह के घर से रैंप की ओर 292000 बिरखा कुशवाह के घर से दशरथ के घर की ओर 325000 रामेश्वर के मकान से बद्री के मकान की ओर 290000 राम गोपाल रावत के मकान से आदिवासी मोहल्ला तक 420000 आदि निर्माण कार्यों में भी मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर राशि निकाली गई व इनमें से कुछ तो ऐसे हैं जो पूर्ण भी नहीं हुए उनकी राशि निकाली गई। इसी प्रकार रोजगार सहायक द्वारा अपने भाइयों एवं परिवार के सदस्यों को बीपीएल में जुड़वा कर भी गलत तरीके से लाभ दिलाया जा रहा है एवं कई हितग्राही मूलक योजनाओं की राशि आहरण कर चुका है अतः मेरा श्रीमान जी से निवेदन है कि रोजगार सहायक द्वारा की गई अनियमितताओं की गहन जांच करा कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.