सिंधिया की जगह ले सकते हैं रामनिवास




भापोल. मप्र संगठन में अहम बदलाव होने रहा है सिंधिया की जगह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत को चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी की जा रही है इस बारे में सिंधिया ने सहमति दे दी है। अब इस संबंध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) आदेश जारी करेगी हालांकि यह नियुक्ति औपचारिक ही रहेगी इसकी वजह से लोकसभा चुनाव में समन्वय समिति की कोई बड़ी जवाबदारी नहीं होती है।
दिल्ली में गुना, शिवपुरी क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई
कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 15 फरवरी को दिल्ली में गुना, शिवपुरी क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। बैठक में चुनाव से संबंधित तैयारियों पर चर्चा होगी। सिंधिया इस क्षेत्र में सांसद है वह अपने संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के लिए अभी से जमावट कर रहे हैं। रावत ग्वालियर चंबल अंचल की विजयपुर सीट से पिछला विधानसभा चुनाव हार गए थे। इससे पहले वह इसी सीट से 5 बार विधायक रहे हैं।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.