आर्यिका माता जी के सानिध्य में पोहरी में आदिनाथ विधान का हुआ आयोजनआचार्य सन्मति सागर महाराज के अवतरण दिवस पर हुआ आयोजन




योगेन्द्र जैन पोहरी। पोहरी में बड़े ही धूमधाम से श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर किले के अंदर श्री 1008 आदिनाथ विधान का आयोजन किया गया। पोहरी में आचार्य श्री 108 सन्मति सागर महाराज के अवतरण दिवस पर आर्यिका  श्री 105 चिन्मयमति माता जी एव क्षुल्लका श्री 105 चेतनमती माता के सानिध्य में बड़े बाबा श्री 1008 आदिनाथ विधान का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान जिनेंद्र देव की शांति धारा करने का सौभाग्य महावीर प्रसाद जैन विनोद कुमार जैन, दीप प्रज्वलित करने का सौभाग्य श्रीमति प्रतिभा जैन, आरती का सौभाग्य श्रीमति धनकुंवर जैन श्रीमति प्रीति जैन को प्राप्त हुआ। कलश रखने का सौभाग्य श्रीमति सुलभा जैन, श्रीमति सुषमा जैन शिवपुरी, श्रीमति चंद्रेश जैन शिवपुरी, श्री मति प्रीति जैन, श्रीमति विनीत जैन श्रीमति कविता जैन को प्राप्त हुआ है। अरुण जैन एण्ड पार्टी की सुरलेहरी से भजनों पर भक्तों को नाचने के लिए मजबूर कर दिया जिसमें जैन समाज की महिला, पुरुष सहित बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

माता जी का श्योपुर के लिए होगा मंगल बिहार-पोहरी नगर में आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर आर्यिका श्री 105 चिन्मयमति माता जी संसघ विराजमान हैं। माता जी का सानिध्य पोहरी जैन समाज को मिला, माता जी का बिहार जयपुर राजस्थान के लिए चल रहा है। पोहरी नगर से कल दोपहर माता जी का संसघ मंगल बिहार पोहरी नगर से श्योपुर के लिए होगा। माता जी रात्रि विश्राम सलैया में करेंगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.