ध्वजारोहण के साथ सिद्धचक्र विधान प्रारंभ




हाटपिपलिया-अनेक सन्तो की जन्मभूमि धर्मप्राण नगरी मे सिद्ध चक्र विधान शुरू हो गया यह आयोजन पवनकुमार आनंद कुमार टोंग्या परिवार द्वारा किया जा रहा है जो 19 feb तक चलेगा महामण्डल विधान को आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की परम शिष्या अंतरमति माताजी संघ का पावन सानिध्य मिल रहा है वह प्रतिष्ठाचार्य विनोद भया जबलपुर के निर्देशन में हो रहा है दिनाक 11 feb को सर्वप्रथम घटयात्रा निकाली गई जो नगर में भ्रमण कर जिनमन्दिर आई जहा आर्यिका श्री अन्तरमति माताजी संघ सानिध्य वह विनोद भया के मार्गदर्शन मे पवनकुमार आनंद कुमार व टोंग्या परिवार द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर आर्यिका माताजी ने भी आशीर्वचन दिये इस विधान मे सिद्धो की आराधना की जायेगी
एक रिपोर्ट अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमंडी
·

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.