कल शिबपुरी में प्रभारी मंत्री श्री तोमर होंगे विभिन्न कार्यक्रम में शामिल

शिवपुरी- खाद नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक दिवसीय प्रवास के दौरान 13 फरवरी 2019 को शिवपुरी में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 


निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री तोमर दोपहर 01.15 बजे शा.उत्कृष्ट उमावि कोलारस में आयोजित होने वाले जनसमस्या निवारण शि्िवर सह अंत्योदय मेला में भाग लेंगे। अपराह्न 03.30 बजे ग्राम पंचायत रायश्री में ‘‘आपकी पेंशन आपके द्वार’’ कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 05 बजे जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में जिला योजना मण्डल शिवपुरी की बैठक में भाग लेंगे। इसके उपरांत शाम 7.30 बजे झांसी रोड़ शिवपुरी पर स्थित सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय में सम्मानीय वरिष्ठजनों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। रात्रि 08 बजे शिवपुरी से झांसी के लिए प्रस्थान करेंगे। 


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.