योगेन्द्र जैन पोहरी-एक ओर मध्यप्रदेश में बड़े अधिकरियों के ट्रांसफर सरकार द्वारा थोक में किए जा रहे है अब सचिवों के भी ट्रांसफर होने लगाए है
प्राप्त जानकरी के अनुसार जिला पंचायत सीओ शिवपुरी द्वारा पोहरी जनपद पंचायतो के सचिवों की स्थानांतर सूची जारी की है जिसमे से 13 सचिवों को इधर से उधर किया गया है
दिनेश वर्मा जो भटनावर ग्राम पंचायत के सचिव थे भटनावर ग्राम पंचायत से डोभा पंचायत में स्थानांतर किया गया है जबकि डोभा के सचिव गजेंद्र धाकड़ को भटनावर सचिव बनाया गया है।
अरविंद कुमार धाकड़ को वीरवलाकंला से बछोरा ग्राम पंचायत,राकेश वर्मा वेशी से खराई जालिम,रघुवीर प्रसाद वर्मा पोहरी से चांदपुर,लालू प्रसाद वर्मा सेवाखेड़ी से मड़खेड़ा ग्राम पंचायत,श्री मति शंकुन धाकड़ देखरीखुर्द से सेवाखेड़ी ,लाखन सिंह वर्मा कोलारस जनपद से देबरीखुर्द ग्राम पंचायत, गिरवर सिंह रावत को शिवपुरी जनपद पंचायत से मुडेरी पोहरी जनपद ,सचिव वीरेंद्र शर्मा को ग्राम पंचायत बमरा पोहरी जनपद से जनपद पंचायत खनियाधाना भेज है कुल 13 सचिवो के जनपद पंचायत पोहरी में आने के स्थांतरण आदेश जारी हुए है
प्राप्त जानकरी के अनुसार जिला पंचायत सीओ शिवपुरी द्वारा पोहरी जनपद पंचायतो के सचिवों की स्थानांतर सूची जारी की है जिसमे से 13 सचिवों को इधर से उधर किया गया है
दिनेश वर्मा जो भटनावर ग्राम पंचायत के सचिव थे भटनावर ग्राम पंचायत से डोभा पंचायत में स्थानांतर किया गया है जबकि डोभा के सचिव गजेंद्र धाकड़ को भटनावर सचिव बनाया गया है।
अरविंद कुमार धाकड़ को वीरवलाकंला से बछोरा ग्राम पंचायत,राकेश वर्मा वेशी से खराई जालिम,रघुवीर प्रसाद वर्मा पोहरी से चांदपुर,लालू प्रसाद वर्मा सेवाखेड़ी से मड़खेड़ा ग्राम पंचायत,श्री मति शंकुन धाकड़ देखरीखुर्द से सेवाखेड़ी ,लाखन सिंह वर्मा कोलारस जनपद से देबरीखुर्द ग्राम पंचायत, गिरवर सिंह रावत को शिवपुरी जनपद पंचायत से मुडेरी पोहरी जनपद ,सचिव वीरेंद्र शर्मा को ग्राम पंचायत बमरा पोहरी जनपद से जनपद पंचायत खनियाधाना भेज है कुल 13 सचिवो के जनपद पंचायत पोहरी में आने के स्थांतरण आदेश जारी हुए है