प्राथमिक विद्यालय परिच्छा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बार्षिक महोत्सव




पोहरी-शा.प्राथमिक शाला परिच्छा अहीर में शिक्षक शिक्षकाओं के  आपसी सहयोग से बार्षिकोत्सव और पुरूष्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर  अशोक शर्मा एवं अवतंश जैन (जनपद सदस्य )द्वारा किया गया | कार्यक्रम के अध्यक्ष बीआरसी विनोद मुदगल एवं मुख्य अतिथि बीईओ  मोतीलाल खंगार रहे | इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी गई |कार्यक्रम को संबोधित करते हुई बीआरसी श्री  मुदगल द्वारा शा.शालाओं में इनके संचालन के लिये बजट का अभाव होने पर भी ,शिक्षकों ने छात्रों के उत्साह वर्धन के लिये अकल्पनीय,सर्वोत्तम और अद्वितीय प्रयास किया है कार्यक्रम को संवोधित करते हुये बीईओ मोतीलाल खंगार ने कार्यक्रम के आयोजकों का धन्यवाद किया | श}अशोक शर्मा ने छात्रों को राष्ट्र का भविष्य और शिक्षकों को राष्ट्रनिर्माता कहकर संवोधित करते हुये कहा कि प्राथमिक शाला परिच्छा अहीर में छात्रों के सर्वांगीण विकास के हर संभव प्रयास हमारी बहनों द्वारा किये जा रहे है |यहॉ के छात्र भविष्य में देश के अच्छे नागरिक बनेगें जो राष्ट्र को सही दिशा प्रदान करेंगे |

मंचाशीन अतिथियों में भंवरसिंह वर्मा जी  पातीराम आदिवासी जी ,  विनोद मुदगल जी, मोतीलाल खंगार अशोक शर्मा , अवतंश जैन जनपद सदस्य, श्रीमती रत्ना सोनी और सरपंच श्रीमति विद्यादेवी यादव द्वारा पुरूष्कार वितरण कराया गया |
कार्यक्रम के अंत में जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी पातीराम आदिवासी द्वारा आभार व्यक्त किया गया |
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक श्रीमती कालिंदी श्रीवास्तव कु.कल्पना व्यास पवन कुमार जैन कु.चंचल शर्मा उपस्थित रहे साथ ही हाई स्कूल से श्रीमती सविता अग्रवाल वीणा  गोलिया साधना भार्गव मोनिका सोनी ,वर्षा जैन  सी.ए.सी श्री के .व्ही .मुदगल ,माद्यमिक विद्यालय से श्री मति रत्ना सोनी  रीना समाधिया, चंद्रेश शर्मा रुपाली जैन धर्मबीर वर्मा मोहित भार्गव , प्राथमिक विद्यालय किरार से मातादीन परिहार राजेश  मेवाड़ रामलाल जाटव एवं अन्य मेहमान और ग्रामीण जन उपस्थित रहे !

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.