पिछोर -चन्दरी मार्ग पर पलटी सफारी, गाड़ी छोड़ भागा ड्राइवर




उमेश लोधी पिछोर- पिछोर से चन्देरी की ओर जा रही एक सफारी गाड़ी अछरोनी रमपुरा के पास अनयंत्रित होकर पलट गई बताया जा रहा है की गाडी तेज रफ्तार में  थी जिससे ड्राइवर अपने आप पर  कण्ट्रोल नहीं कर पाया और गाड़ी सड़क किनारे जाकर पलट गई प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गाड़ी में ड्राइवर के आलावा एक व्यक्ति और सवार था जैसे ही गाड़ी पलटी दोनों व्यक्ति गाड़ी छोड़कर भाग गए गनीमत ये रही की गाड़ी के पलटने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.