योगेन्द्र जैन पोहरी। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा नवीन शिक्षासत्र 2019 को प्रभावी बनाने के लिए माह अप्रेल से ही नया सत्र प्रारंभ किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के प्रवेशोत्सव एवं बालसभा के साथ जॉयफुल लर्निंग गतिविधियों के माध्यम से खेल-खेल में शिक्षा को आनंददायी वातावरण प्रदान करने का मुख्य उद्देश्य रखा गया है।
ओआईसी डॉ.प्रवीणा कौशल द्वारा सर्व प्रथम मारौरा अहीर प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय पर जॉयफुल लर्निंग गतिविधियों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कविता शर्मा (सहायक शिक्षिका) निर्धारित समय से लेट उपस्थित होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए वीआरसीसी को निर्देशित किया गया। तथा कहा गया कि शिक्षिका की समस्या का समाधान किया जाए। विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति का प्रतिशत कम पाए जाने पर असंतोष जाहिर करते हुए सुधार के लिए निर्देश दिए। जॉयफुल लर्निंग गतिविधियों से संबंधित लर्निंग मटेरियल पर्याप्त पाया गया, किन्तु गतिविधियाँ कलेण्डर के मुताविक सही क्रम में नहीं पाई गईं।
परिच्छा किरार एवं परिच्छा अहीर प्राथमिक-माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण में सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रथक-प्रथक जॉयफुल लर्निंग गतिविधियाँ करते हुए पाए गए। गतिविधियाँ निर्धारित गतिविधि फाइल के अनुसार पाई गईं। जिसके लिए डॉ. प्रवीणा कौशल ने शिक्षकों द्वारा कराई गई गतिविधियों की तारीफ की। कहा गया कि बच्चों का नामांकन, छात्र संख्या बढ़ाने तथा गतिविधियों को और भी अच्छा करने पर जोर दिया जाए।
डॉ.कौशल के निरीक्षण के समय वीआरसीसी विनोद मुद्गल, मनीष जैन (एसआरजी), देवेन्द्र शर्मा (डीआरजी), राकेश श्रीवास्तव, लक्ष्मण प्रसाद (सीएसी), एवं कृष्णबल्लभ शर्मा आदि उपस्थित रहे।
ओआईसी डॉ.प्रवीणा कौशल द्वारा सर्व प्रथम मारौरा अहीर प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय पर जॉयफुल लर्निंग गतिविधियों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कविता शर्मा (सहायक शिक्षिका) निर्धारित समय से लेट उपस्थित होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए वीआरसीसी को निर्देशित किया गया। तथा कहा गया कि शिक्षिका की समस्या का समाधान किया जाए। विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति का प्रतिशत कम पाए जाने पर असंतोष जाहिर करते हुए सुधार के लिए निर्देश दिए। जॉयफुल लर्निंग गतिविधियों से संबंधित लर्निंग मटेरियल पर्याप्त पाया गया, किन्तु गतिविधियाँ कलेण्डर के मुताविक सही क्रम में नहीं पाई गईं।
परिच्छा किरार एवं परिच्छा अहीर प्राथमिक-माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण में सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रथक-प्रथक जॉयफुल लर्निंग गतिविधियाँ करते हुए पाए गए। गतिविधियाँ निर्धारित गतिविधि फाइल के अनुसार पाई गईं। जिसके लिए डॉ. प्रवीणा कौशल ने शिक्षकों द्वारा कराई गई गतिविधियों की तारीफ की। कहा गया कि बच्चों का नामांकन, छात्र संख्या बढ़ाने तथा गतिविधियों को और भी अच्छा करने पर जोर दिया जाए।
डॉ.कौशल के निरीक्षण के समय वीआरसीसी विनोद मुद्गल, मनीष जैन (एसआरजी), देवेन्द्र शर्मा (डीआरजी), राकेश श्रीवास्तव, लक्ष्मण प्रसाद (सीएसी), एवं कृष्णबल्लभ शर्मा आदि उपस्थित रहे।
