योगेन्द्र जैन पोहरी। लोकसभा निर्वाचन विधान सभा क्षेत्र- 24 पोहरी एसडीएम मुकेश सिंह के निर्देशन एवं तहसीलदार लालशाह जगेत की निगरानी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (मिनी आई.टी.आई.) सोनीपुरा पोहरी में सेक्टर अधिकारियों का विशेष प्रशिक्षण रखा गया। जिसमें निर्धारित सेक्टर प्रभारियों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ईवीएम-वीवीपैट का व्यवहारिक तथा प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया।
एसडीएम मुकेश सिंह द्वारा सर्व प्रथम समस्त उपस्थित प्रभारियों को निर्वाचन के अंतर्गत प्रयुक्त होने वाले सभी प्रकार के प्रपत्रों की जानकारी देते हुए उन्हें अपने प्रमुख दायित्वों से अवगत कराया गया। जिसमें मतदान के पूर्व दायित्व, मतदान के पूर्व दिवस के दायित्व, मतदान दिवस के दिन की जाने वाली कार्यवाही, ईवीएम-वीवीपैट रिप्लेसमेंट एवं उपरांत की जाने वाली कार्यवाहियाँ तथा सेक्टर अधिकारियों से संबंधित प्रपत्र- 1, 2, 3, 4, 5, एवं 6 आदि की जानकारी सविस्तार प्रदान प्रदान की गई। तथा दायित्वों से संबंधित फोल्डर्स प्रदान कराए गए।
तहसीलदार जगेत ने कहा कि विगत निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए इस बार सभी को और भी अधिक अच्छा कार्य करना है। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा व्यवहारिक ज्ञान के उपरान्त सभी सेक्टर प्रभारियों के संपूर्ण ज्ञान के लिए ईवीएम-वीवीपैट मशीनों को प्रथक-प्रथक ग्रुप में रखा गया। तथा व्यक्तिशः आद्योपान्त पूर्ण प्रक्रिया सीखने तक प्रशिक्षण को अनवरत रखा गया। प्रशिक्षण के आखिरीकाल में सेक्टर अधिकारियों की लिखित परीक्षा ली गई। जिसमें मतदान संबंधी प्रश्नों के उत्तर पूछे गए। यह परीक्षा मास्टर ट्रेनर्स जी.एस. गिल, अंशुल श्रीवास्तव, दिनेश गुप्ता, भवरसिंह धाकड़, योगेश मोहन श्रीवास्तव एवं गिरीश गुप्ता आदि के पर्यवेक्षण तथा धीरज परिहार तहसील व वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित की गई।
पटवारियों ने भी लिया प्रशिक्षण- विगत दिवस महिला एवं पुरुष पटवारियों द्वारा भी आईटीआई पोहरी पर ईवीएम-वीवीपैट प्रशिक्षण लिया गया। जिसमें पोहरी तहसील के समस्त पटवारीगण उपस्थित हुए। एसडीएम सिंह द्वारा सभी पटवारियों को ठीक ढंग से प्रशिक्षण लेने की नशीहत दी गई। तथा चुनाव संबंधी संपूर्ण दायित्वों की सही जानकारी के साथ निर्वाचन कार्य में अपडेट रहने के लिए कहा। आई.टी.आई. प्राचार्य नीरज गुप्ता, श्याम बिहारी वर्मा 'सरल' तथा शफीक मुहम्मद खाँन द्वारा प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं पर नज़र रखी गई।
एसडीएम मुकेश सिंह द्वारा सर्व प्रथम समस्त उपस्थित प्रभारियों को निर्वाचन के अंतर्गत प्रयुक्त होने वाले सभी प्रकार के प्रपत्रों की जानकारी देते हुए उन्हें अपने प्रमुख दायित्वों से अवगत कराया गया। जिसमें मतदान के पूर्व दायित्व, मतदान के पूर्व दिवस के दायित्व, मतदान दिवस के दिन की जाने वाली कार्यवाही, ईवीएम-वीवीपैट रिप्लेसमेंट एवं उपरांत की जाने वाली कार्यवाहियाँ तथा सेक्टर अधिकारियों से संबंधित प्रपत्र- 1, 2, 3, 4, 5, एवं 6 आदि की जानकारी सविस्तार प्रदान प्रदान की गई। तथा दायित्वों से संबंधित फोल्डर्स प्रदान कराए गए।
तहसीलदार जगेत ने कहा कि विगत निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए इस बार सभी को और भी अधिक अच्छा कार्य करना है। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा व्यवहारिक ज्ञान के उपरान्त सभी सेक्टर प्रभारियों के संपूर्ण ज्ञान के लिए ईवीएम-वीवीपैट मशीनों को प्रथक-प्रथक ग्रुप में रखा गया। तथा व्यक्तिशः आद्योपान्त पूर्ण प्रक्रिया सीखने तक प्रशिक्षण को अनवरत रखा गया। प्रशिक्षण के आखिरीकाल में सेक्टर अधिकारियों की लिखित परीक्षा ली गई। जिसमें मतदान संबंधी प्रश्नों के उत्तर पूछे गए। यह परीक्षा मास्टर ट्रेनर्स जी.एस. गिल, अंशुल श्रीवास्तव, दिनेश गुप्ता, भवरसिंह धाकड़, योगेश मोहन श्रीवास्तव एवं गिरीश गुप्ता आदि के पर्यवेक्षण तथा धीरज परिहार तहसील व वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित की गई।
पटवारियों ने भी लिया प्रशिक्षण- विगत दिवस महिला एवं पुरुष पटवारियों द्वारा भी आईटीआई पोहरी पर ईवीएम-वीवीपैट प्रशिक्षण लिया गया। जिसमें पोहरी तहसील के समस्त पटवारीगण उपस्थित हुए। एसडीएम सिंह द्वारा सभी पटवारियों को ठीक ढंग से प्रशिक्षण लेने की नशीहत दी गई। तथा चुनाव संबंधी संपूर्ण दायित्वों की सही जानकारी के साथ निर्वाचन कार्य में अपडेट रहने के लिए कहा। आई.टी.आई. प्राचार्य नीरज गुप्ता, श्याम बिहारी वर्मा 'सरल' तथा शफीक मुहम्मद खाँन द्वारा प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं पर नज़र रखी गई।