शाजापुर- शाजापुर में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अंतर्गत तीन दिवसीय राज्य स्तरीय लोकोत्सव महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री नारायण सिंह कुशवाह सम्मिलित रहा, लोकोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं कन्या पूजन के साथ किया, इस अवसर पर मेरे साथ शाजापुर विधायक अरुण भीमावत एवं विधायक काला पीपल घनश्याम चंद्रवंशी , साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया जी, जिले के सभी मंडल अध्यक्ष, जिले की कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सम्मिलित रहे।
इस अवसर पर देश की लोक संस्कृतियों की विरासत को संजोए हुवे कई शासकीय, अशासकीय कला मंडलियों द्वारा अपनी अपनी उत्कृष्ट कलाओं का प्रदर्शन किया, कई स्व सहायता समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया।