डीजे वाले बाबू जरा धीरे बजा हमारी पढ़ाई में अड़ंगा न लगा


तेज साउंड कान के साथ दिमाग और दिल के लिए भी नुकसानदेह

पोहरी। मध्य प्रदेश में इस समय बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं, जिसको लेकर शिवपुरी जिले के कलेक्टर रवेंद्र चौधरी चिंता जताते हुए  तेज आवाज में बजने में वाले डीजे और साउंड पर रोक लगा दी है। लेकिन कलेक्टर के आदेश को ताक पर रख कर डीजे वाले बाबू अपनी मनमानी करने में लगे हुए हैं और मैरिज गार्डेनो और खुले आम रोड़ों पर तेज आवाज में रातभर डी जे बजा रहे हैं।

जिसकी सूचना लगातार मीडिया द्वारा पुलिस को दी जा रही है पर पता नहीं क्यों मैरिज गार्डन और डी जे संचालकों पर कार्यवाही के लिए पुलिस बोनी नजर आ रही है इन लोगों पर किसका हाथ है जो प्रशासन कलेक्टर के आदेश का पालन भी नहीं करा पा रहा है। पोहरी में डीजे संचालक रात्री 12 बजे तक तेज आवाज में खुलेआम डीजे बजाते हुए नजर आ रहे हैं। 

एक तरफ 10वीं एवं 12वीं के छात्र दिन रात एक करके अपना भविष्य को उज्ज्वल बनाने का प्रयास कर रहे हैं तो वहीँ दूसरी ओर बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र तेज आवाज में बजा रहे डीजे वाले बाबूओं से परेशान है। ऐसा नही है कि प्रशासन को आदेश की जानकारी नही है, सूचनाओं के बाद भी पोहरी प्रशासन डीजे बाले बाबूओं पर पर लगाम लगाने में असफल दिखता नजर आ रहा है।

इनका कहना है

पूरी साल से तैयारी कर रहीं हूं और जब रात में शांति से पढ़ने को मन करता है तो गानों की तेज आवाज से हमारा सही से रिवीजन भी नही हो पाता जिससे हमारे पेपर पर भी फर्क पड़ता है पुलिस बालों को इन पर कार्यवाही करनी चाहिए

यशी, 10वीं की छात्रा

आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है, अगर 10 बजे के बाद कोई डी जे बजता पाया जाता है तो जप्त कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

सुजीत सिंह भदौरिया, एसडीओपी पोहरी

रात में डीजे बजाने बालों पर पोहरी एसडीओपी को सख़्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है

मोतीलाल अहिरवार, एसडीएम पोहरी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.