पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने खटका मेले का किया शुभारंभ

पोहरी विधानसभा के ग्राम खटका में माँ ज्‍वालादेवी के भव्‍य मेले का शुभारंभ पूर्व विधायक व पूर्व राज्‍यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती ने फीता काटकर किया, मेला 11 अप्रैल 2025 तक चलेगा।मेले में भजन, कीर्तन,लीलागोठ कन्‍हैया एवं देवी जागरण का भी आयोजन किया जा रहा है मेले में दो दिन दंगल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा भव्‍य एवं विराट दंगल की कुश्‍ती की ईनाम 21000/- रू से पुरूस्‍कृत किया जायेगा जिसमें दूर दराज के पहलवान, दिल्‍ली, हरियाणा, राजस्‍थान, पंजाब आदि स्‍थानों के पहलवानों को कमेटी की तरफ से आमंत्रित किया गया है एवं नाल उठाने का भी कार्यक्रम रखा गया हैजिसमें 127 किलो वजन के नाल उठाने वाले पहलवान को 5100/- रू से पुरूस्‍कृत किया जायेगा। जिसको देखने के लिए लोग दूर दराज से लोग पहुँचते है। श्री भारती जी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेले भारतीय संस्कृति को सहेजने के अलावा समाज के लोगों को एक दूसरे से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं इस मौके पर मेला कमेटी के अध्‍यक्ष के नवाब सिंह यादव, कल्याण यादव, डॉ.  बाईसराम धाकड़, डॉ. अमृतलाल धाकड़, सुनील पटेल, श्रीकृष्ण धाकड़, सोबरन सिंह धाकड़, लोकेंद्र धाकड़, आदि जनप्रतिनिधिगण, भक्तगण एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.