ग्वालियर। आज महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती के अवसर पर गोल पहाडिय़ा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उपस्थित रहे।
मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि महात्मा फुले जी ने समाज में समानता, शिक्षा और जागरूकता के लिए जो कार्य किए, वे हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनके विचार आज भी सामाजिक न्याय की दिशा में हमारा मार्गदर्शन करते हैं। हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए समरस समाज की स्थापना के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने भी महात्मा फुले को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि महात्मा फुले ने नारी शिक्षा और दलित उत्थान के लिए जो ऐतिहासिक कार्य किए, वे भारतीय समाज में क्रांति का कारण बने। आज उनके विचारों को अपनाना समय की आवश्यकता है। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजोरिया, पूर्व सभापति राकेश माहौर, पूर्व जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, वरिष्ठ नेता मुलायम यादव, मंडल अध्यक्ष सत्यपाल जादौन सहित अनेक वरिष्ठजन, कार्यकर्ता एवं युवा साथीगण उपस्थित रहे।