ग्वालियर कांग्रेस की सीट होल्ड क्षेत्र से दूसरे नाम की चर्चा ने पकड़ा जोर



राजनीतिक हलचल-ग्वालियर लोकसभा सीट से
नरेंद्र सिंह तोमर के मुरैना जाने के बाद से ही भाजपा इस कशमकश में थी कि ग्वालियर से किसे उम्मीदवार बनाया जाए । कयास लगाए जा रहे थे कि मुरैना सांसद अनूप मिश्रा ग्वालियर से भाजपा उम्मीदवार हो सकते हैं, इसके अलावा जयभान सिंह पवैया,नारायण सिंह कुशवाह और जयसिंह कुशवाह का नाम चर्चा में था , खबर थी कि कांग्रेस यदि अशोक सिंह को टिकिट देती है तो भाजपा महल के प्रत्याशी यशोधरा राजे सिंधिया को मैदान में उतार सकती है, इन सब नामों में एक नाम ऐसा भी तो जो  आमजन की चर्चा में कम लेकिन संघ के बहुत करीब था और आज संघ के करीबी व्यक्ति ग्वालियर महापौर विवेक नारायण शेजवलकर को भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है ।
कांग्रेस से भी कल जारी सूची में गुना से कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को मैदान में उतारा है  कल की सूची में ग्वालियर का नाम फ़ायनल न होने से राजनीतिक गलियारों में कांग्रेस की ग्वालियर सीट की चर्चा फिर से जोरो से होने लगी है क्योंकि इस सीट से सिंधिया या सिंधिया के बाद प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अशोक सिंह का नाम फाइनल माना जा रहा था लेकिन गुना सीट सिंधिया का नाम फाइनल होने के बाद देरी क्षेत्र में चर्चा का विषय है क्षेत्र में जो चर्चा का विषय माने तो विवेक के उम्मीदवार घोषित होते ही अब एक बार फिर कांग्रेस की ओर से महारानी कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया को ग्वालियर से प्रत्याशी बनाये जाने की मांग तेज हो गई है । स्थानीय कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस आलाकमान से मांग की है कि महारानी को टिकिट दिया जाए तो ग्वालियर सीट कांग्रेस के खाते में आएगी,हालांकि सिंधिया और उनकी धर्मपत्नी की ओर से अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं मिला है ।
पार्टी की ओर से सबसे प्रबल दावेदार पूर्व पराजित प्रत्याशी और प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अशोक सिंह हैं, इसके अलावा युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय सिंह यादव और सिंधिया के करीबी मोहन सिंह राठौर का नाम भी शामिल है । अब विवेक के भाजपा से आने के बाद कांग्रेस ने महारानी की आवाज तेज हो गई, अब देखना है कि पार्टी क्या निर्णय लेती है । लेकिन ग्वालियर कांग्रेस की सीट में देरी अशोक सिंह को नुकसान दे सकती है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.