श्रीमहावीरजी में कल से शुरू होगा भव्य वार्षिक मेले का आयोजन



महावीर जी-अतिशय क्षेत्र श्री महावीर स्वामी जी का वार्षिक मेला 14 से 21 अप्रैल तक विशाल स्तर पर आयोजित 
किया जावेगा। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल, मंत्री महेंद्र कुमार पाटनी ने बताया कि 14 अप्रैल को मेले की स्थापना होगी।
15 एवं 16 अप्रैल को भगवान महावीर स्वामी जी का पूजन, भजन, सामूहिक आरती, शास्त्र प्रवचन आदि धार्मिक कार्यक्रम होंगे। 17 अप्रैल को भगवान महावीर स्वामी जन्म जयंती समारोह धूमधाम के साथ मनाया जावेगा इस अवसर पर प्रभात फेरी, जल यात्रा, कलशा अभिषेक, प्रदर्शनी का उद्घाटन, दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, कृत्रिम पैर वैशाखी, सिलाई मशीन आदि का वितरण एवं शाम को श्री दिगंबर जैन आदर्श महिला महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व पर्यटन कला एवं संस्कृति विभाग राजस्थान के सौजन्य से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। 18 अप्रैल को मान स्तंभ की प्रतिमाओं का अभिषेक, सामूहिक पूजन, आरती, भजन एवं रात्रि को राजस्थानी लोक नृत्य व लोकगीत कार्यक्रम गोरबंद वीणा कैसेट द्वारा किया जावेगा। 19 अप्रैल को सामूहिक पूजन चरण छत्री पर, शाम 4:00 बजे मेला मजिस्ट्रेट एवं कमेटी के अध्यक्ष द्वारा खुली जीप में मेले का निरीक्षण, साईं काल सामूहिक आरती, शास्त्र प्रवचन एवं रात्रि 8:00 बजे से विशाल राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जावेगा। 20 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे विशाल रथ यात्रा कटला से प्रस्थान कर गंभीर नदी तट तक पहुंचेगी जहां भगवान का महामस्तकाभिषेक किया जावेगा। शाम 5:00 बजे घुड़दौड़ ,ऊंट दौड़ का आयोजन किया जावेगा। रविवार 21 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे ग्रामीण खेलकूद एवं कुश्ती दंगल का आयोजन गंभीर नदी के तट पर किया जावेगा।
       संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.