योगेन्द्र जैन पोहरी। अभी हाल में जारी हुआ माध्यमिक शिक्षा मंडल के परीक्षा परिणाम में पोहरी के अमन पब्लिक विद्यालय के छात्र-छात्राओंं ने तहसील सहित जिले में स्कूल का परचम लहराया है। अमन पब्लिक हायर सेकेण्डरी विद्यालय के छात्र हर्षित शिवहरे में 12 वी के कृषि संकाय से 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पोहरी ब्लॉक में प्रथम स्थान पाया है। हर्षित शिवहरे ने सभी विषयों में विशेष योग्यता भी हासिल की है। अमन पब्लिक विद्यालय के छात्रों ने पिछली बार भी शानदार प्रर्दशन कर जिले में सबसे ज्यादा लेपटॉप प्राप्त का गौरव अमल पब्लिक स्कूल को दिलाया था। 2019 में घोषित परीक्षा परिणाम में अमन पब्लिक विद्यालय के 80 छात्रों को लेपटॉप प्राप्त होंगे। 12 वी में जुली धाकड़ पुत्री मंगल सिंह ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। चेतन राठौर पुत्र नरेंद्र राठौर ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है, संजीव जाटव पुत्र नारायण जाटव में 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने गांव का नाम रोशन किया है। इसी प्रकार से अमन पब्लिक विद्यालय के 10 वी कक्षा के परीक्षा परिमाण पर नजर डाले तो 171 छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। 10 वी के छात्र श्रेयांस मित्तल ने 94 प्रतिशत, दिलीप धाकड़ 92 प्रतिशत, अतुल धाकड़ 91 प्रतिशत, नितेश वर्मा 90 प्रतिशत, रिंकू वर्मा 90 प्रतिशत एव मेघा नामदेव ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अमन पब्लिक विद्यालय के साथ अपने गांव का नाम रोशन किया है। अमन पब्लिक विद्यालय के संचालक शैलेन्द्र गिर्राज धाकड़ ने बताया कि 2019 में माध्यमिक शिक्षा मंडल के घोषित परीक्षा परिणाम में 12 वी के 251 छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा 80 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप भी मिलेंगे। इसके अलावा 10 वी के परीक्षा परिणाम में 173 छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए विद्यालय में विशेष क्लॉस ली जाती है। इसके अलावा विद्यालय में आधुनिक क्लास रूम भी उपलब्ध हंै। छात्राओं की परीक्षा के समय भी विशेष ध्यान दिया है जिसके अच्छे परिणाम आज सभी के सामने हैं।
