योगेन्द्र जैन पोहरी- भाजपा के लिए इस बार ग्वालियर चंबल अंचल से बहुत अच्छी खबर मिलती देख रही है चार सीटो पर भाजपा को बड़ी बढ़त मिलती देख रही है अभी गुना शिबपुरी संसदीय क्षेत्र से केपी यादव 89 हजार वोटो से सांसद सिंधिया से आगे चल रहे है जबकि ग्वालियर सीट से विवेक नारायण शेजवलकर 60 हजार वोटो से अशोक सिंह से आगे चल रहे है जबकि मुरैना से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 27 हजार वोटो से रामनिवास रावत से आगे चल रहे है
