कुशलगढ़-कस्बे के जैन नसियाजी में आचार्य सुनील सागरजी महाराज ने मंगल प्रवचन शृंखला में बुधवार को कहा कि हर व्यक्ति अपने भीतर मानवता को हमेशा जीवंत रखें और गरीब व कमजोर वर्ग के व्यक्ति की हमेशा मदद करें। मानवता ही मनुष्य जीवन का सबसे बड़ा धर्म है। हमेशा एक दूसरे की मदद करते रहे ताकि सामाजिक संतुलन बना रहे। आचार्य ने प्रत्येक व्यक्ति को हमेशा सरल व स्वाभाविक रहने की सीख दी
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी
