योगेन्द्र जैन पोहरी-इस बार देश में जिस प्रकार से शुरुबाद रुझान में देश मे फिर मोदी सरकार बनने जा रही है NDA को 336 सीट मिल रही है।मध्यप्रदेश की दो सबसे चर्चित सीट भोपाल एव गुना सीट पर देश एव प्रदेश के दिग्गजों की नजर बनी हुई है गुना संसदीय क्षेत्र से महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस बार डॉ केपी यादव कड़ी टक्कर देते दिखाई दे रहे है अभी 8000 से महाराज पीछे चल रहे है जबकि भोपाल सीट से राजा दिग्विजय सिंह साध्वी प्रज्ञा सिंह से 20 हजार से ज्यादा मतों से पीछे चल रहे है इस बार बात करे तो राजा महाराज दोनो की सीट खतरे में नजर आ रही है

धैर्य रखें अभी समय बहुत है
ReplyDelete