योगेन्द्र जैन पोहरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा 12 वी के परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसी क्रम में पोहरी अनुविभाग अंतर्गत आने वाले ग्राम चांदपुर के परमानंद राठौर के बेटे सुमित राठौर ने 12 वीं में 85.6प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने गांव व पिता का गौरव बढ़ाया है। सुमित राठौर की पांचों विषयों में विशेष योग्यता हासिल की है। सुमित राठौर एक निजी प्राइवेट विद्यालय का छात्र है
सुमित के पिता सचिव है पुत्र के 12 वी कक्षा में अच्छे नम्बर आने पर सभी पंचायत सचिवों ने बधाई दी है
सुमित के पिता सचिव है पुत्र के 12 वी कक्षा में अच्छे नम्बर आने पर सभी पंचायत सचिवों ने बधाई दी है
