बड़ी खबर- ग्वालियर से विवेक नारायण शेजवलकर की शानदार जीत,अशोक सिंह चौथी बार चुनाव हारे
0YogendraThursday, May 23, 2019
योगेन्द्रजैन पोहरी- अभी बड़ी खबर ग्वालियर से मिल रही है जहाँ पर भाजपा के विवेक नारायण शेजवलकर ने चौथी बार के प्रत्याशी अशोक सिंह को भारी मतों से हार का सामना करना पड़ा है जबकि मुरैना से नरेंद्र सिंह तोमर की भी शानदार जीत दर्ज की है