जल्द आएगा 20 का सिक्का मार्किट में,और कौन से सिक्के आ सकते है


दिल्ली-देश के बजट में आज 20 के सिक्के का एलान भी किया गया है।
मार्च महीने में सरकार ने नए सीरीज के तहत 1, 2, 5, 10 और 20 रुपये के सिक्के जारी किए थे. अब ये सिक्के जल्द बाजार में आएंगे और आम नागरिक इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. इस बात की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट भाषण में की. यह सिक्के इस तरह से बने हुए हैं कि कोई दृष्टिबाधित भी इसकी पहचान आसानी से कर सकेगा. आपको बता दें 7 मार्च को रिलीज किए गए थे. अब ये सिक्के जल्द सार्वजनिक किए जाएंगे.

पहला बार आएगा 20 रुपये का सिक्का

20 रुपये का सिक्का पहले के मुकाबले अलग होगा. इसका डिजाइन 12 किनारों वाले बहुभुज आकार जैसा होगा. इस सिक्के का बाहरी व्यास यानी डायमेटर 27 मिलीमीटर होगा. सिक्के का वजन 8.54 ग्राम है. नए सिक्के में बाहरी रिंग पर 65 फीसदी हिस्सा तांबा, 15 फीसदी हिस्सा जिंक और 20 फीसदी निकेल होगा. आंतरिक रिंग में 75 फीसदी हिस्सा तांबा, 20 फीसदी जिंक और 5 फीसदी निकेल होगा. सिक्के के सामने वाले हिस्से पर अशोक स्तंभ का लोगो या चिह्न होगा. इसके नीचे लिखा होगा- 'सत्यमेव जयते.' बाएं हिस्से में 'भारत' और दाएं हिस्से में 'INDIA' छपा होगा.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.