फिलहाल कमलनाथ सरकार संकट से बाहर



राजनीतिक हलचल-कर्नाटक में गठबंधन की सरकार गिरने और भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि अब मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार गिर सकती है ।इसको लेकर भाजपा की ओर से संकेत दिए जाते रहे हैं लेकिन आज  म.प्र विधानसभा में दंड विधि संशोधन विधेयक पर मत विभाजन में भाजपा के दो विधायकों नारायण त्रिपाठी(मैहर) शरद कौल( ब्यौहारी) ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर सरकार की नीतियों से सहमति जताई है। साथ ही बार बार अल्पमत की सरकार कहने वाले भाजपा के नेताओं के अरमानों पर पानी फेर दिया  है।
इससे स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस सरकार पर फिलहाल कोई संकट नहीं है और सरकार बहुमत में है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.