शिवपुरी- श्रीसिद्धेश्वर महादेव मंदिर प्रबंधन समिति और श्रीसिद्धेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति शिवपुरी के संयुक्त तत्चावधान में श्रीसिद्धेष्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में, श्रावणमास के प्रथम सोमवार को आयोजित भजन-गायन के आयोजन में आत्मानंद शर्मा के शिवभक्ति में डूबे हुये भजनों ने उपस्थित श्रोताओं को आत्मविभोर कर दिया। इस कार्यक्रम में हारमोनियम पर स्वंय आत्मानंद शर्मा, सिन्थेसाइजर पर प्रकाश सिंह सिसोदिया, पेड पर आशीश जैन और ढोलक पर अलख शाक्य ने संगत की। इस अवसर पर मुकेश आचार्य ने भी अपने मधुर भजनों के गायन से श्रोताओं का मन जीत लिया। कार्यक्रम का संचालन श्रीसिद्धेश्वर महादेव मंदिर के सांस्कृतिक संयोजक अरुण अपेक्षित ने किया। कलाकारों का स्वागत और आभार श्रीसिद्धेश्वर महादेव मंदिर के व्यवस्थापक श्रीगिरीश मिश्रा ने किया। श्री मिश्रा ने बताया कि श्रावणमास के प्रत्येक सोमवार को शिव-भक्ति से ओतप्रोत आयोजन किये जायेंगे जिसमें भक्त दर्शकों की उपस्थिति अपेक्षित है।
